➤ लिफ्ट देकर सब इंस्पेक्टर से लूटपाट की वारदात
➤ चार युवकों ने एएसआई की जेब से जबरन छीने पैसे
➤ नया बस स्टैंड पर उतार कर जान से मारने की धमकी दी
हरियाणा में कानून की रक्षा करने वाले खुद ही अपराधियों का शिकार बन गए। जींद जिले में रोहतक में तैनात सब इंस्पेक्टर से चार युवकों ने दिनदहाड़े लिफ्ट के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित पुलिस अधिकारी मूल रूप से ढिगाना गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल जुलाना में रह रहे हैं। 7 अगस्त की सुबह लगभग चार बजे जब वे एनडीपीएस एक्ट से जुड़े केस में हाईकोर्ट जा रहे थे, तो जुलाना बाईपास पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकी जिसमें चार युवक सवार थे। युवकों ने खुद को जींद की ओर जा रहा बताकर उन्हें लिफ्ट दी।
गाड़ी में बैठते ही उन्होंने आपस में बातचीत के दौरान नाम बताए—हैप्पी (शामलो खुर्द), अंकित (शामलो कलां), राहुल (शामलो खुर्द) और सूरज। पर जैसे ही स्कॉर्पियो गाड़ी नया बाईपास हवेली के पास पहुंची, चारों ने अचानक गाड़ी रोक दी और एसआई से मारपीट करते हुए जेब से जबरदस्ती 4700 रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया और कहा कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो जान से मार देंगे।
इसके बाद सब इंस्पेक्टर को नया बस स्टैंड के पास उतार कर आरोपी फरार हो गए। अनूप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी, और फिर हाईकोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने चले गए। कोर्ट से लौटने के बाद उन्होंने सदर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है, क्योंकि पीड़ित खुद एक पुलिस अधिकारी हैं और उनसे दिनदहाड़े लूट की गई है।