weather 1 2

हरियाणा में करंट लगने से 2 की मौत, 1 घायल

हरियाणा सोनीपत

➤सोनीपत में करंट लगने से दुकानदार-हेल्पर की मौत
➤बचाने की कोशिश में दुकानदार की भी हुई मौत
➤हादसे के बाद बाजार बंद, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से एक दुकानदार और उसके एक हेल्पर की मौत हो गई, जबकि दूसरा हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दोपहर लगभग 2 बजे सोनीपत के मिशन चौक स्थित गुप्ता फर्नीचर हाउस में हुई, जहाँ दुकान की सफाई का कार्य चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार, दुकानदार नरेंद्र गुप्ता (60) और उनके चार कर्मचारी दुकान की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान शुभम नाम का एक कर्मचारी, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और हाल ही में सोनीपत में रह रहा था, लोहे की सीढ़ियों से छत पर स्थित पानी की टंकी चेक करने गया। अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

Whatsapp Channel Join

image 36
करंट की चपेट में आये दूकानदार नरेन्द्र की फाइल फोटो

करीब 20 मिनट तक शुभम वापस नहीं आने पर दूसरा कर्मचारी रोहित, जो आर्य नगर का निवासी है, उसे देखने गया। रोहित ने शुभम को गिरा पाया और उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया।

शोरगुल सुनकर दुकान के मालिक नरेंद्र गुप्ता और उनके बेटे नोनी, डंडों की मदद से रोहित को करंट से हटाने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस प्रयास के दौरान खुद नरेंद्र भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ शुभम और नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है।

नरेंद्र गुप्ता सोनीपत के मिशन चौक के निवासी थे। हादसे की खबर फैलते ही मिशन चौक और आसपास के बाजार में शोक का माहौल छा गया। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इस घटना की सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं, हादसे के बाद इलाके में सुरक्षा और बिजली उपकरणों की जांच को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।