अपने हौंसलों की उड़ान से कामयाबी की सीढ़ियां पार करते प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 25 से 27 अगस्त 2023 के बीच कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली आठवीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया। अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रीत धुल (कक्षा पांचवी) ने 25 किलो भार वर्ग के अंतर्गत स्वर्ण पदक जीता।
वहीं अमृत कौर व मिशिका (कक्षा पांचवीं) ने क्रमशः 20 किलो व 30 किलो भार वर्ग के अंतर्गत और कक्षा नौवीं की परी ने 37 किलो भार वर्ग के अंतर्गत, कक्षा नौवीं के ही हर्ष धुल ने 55 किलोभार वर्ग के अंतर्गत और कक्षा नौवीं के वंश शर्मा ने 45 किलो भार वर्ग के अंतर्गत कांस्य पदक प्राप्त किए। प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्रधानाचार्या पूनम शर्मा एवं सभी शिक्षकों ने विजेता बच्चों को उनकी जीत पर बधाई दी।

वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रताप पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति सदस्यों सहित प्रधानाचार्या पूनम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा तरह-तरह की सुंदर राखियां बनाई गई।