समालखा,अशोक शर्मा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समालखा शहर में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस तिरंगा यात्रा में समालखा शहर और आसपास के विभिन्न गांव से सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।तिरंगा यात्रा माता पुली रोड पर स्थित माता मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसको मंदिर कमेटी के प्रधान अनिल बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया।यात्रा में डीजे में भारत माता की जय वंदे भारत आदि देशभक्ति के नारे लगाते हुए युवाओं में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार किया।इस यात्रा के दौरान युवाओं के द्वारा सैकड़ो तिरंगे झंडे के साथ-साथ डेढ़ सौ फीट लंबे तिरंगे को भी साथ लेकर यात्रा आरंभ हुई।नगर वासियों में डेढ़ सौ फीट लंबा तिरंगा झंडा आकर्षण का केंद्र बना।स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने यात्रा के दौरान युवाओं पर पुष्प बरसा कर भव्य स्वागत किया वह अभिनंदन किया।यात्रा बेनीवाल चौक से होते हुए समालखा गांव चुलकाना रोड़ रेलवे स्टेशन व रेलवे बाजार से होते हुए फ्लाई ओवर के नीचे भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की प्रतिमाओं के सामने सभी शहीदों के सम्मान में जय घोष के साथ यात्रा को पूर्ण किया गया।यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर हाल में पानीपत के सभी वीर शहीदों की परिचय प्रदर्शनी डिकाडला आदर्श ग्राम विकास समिति रजिस्टर्ड द्वारा हाल में लगाकर शहीदों के बलिदान को याद दिलाने का काम किया यात्रा में आए सभी साथियों को प्रदर्शनी के माध्यम से अपने आसपास के शहीदों को जानने का मौका मिला।सुंदर वाटिका स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी में देशभक्ति का भाव जगाने का काम किया।माता मंदिर के पंडित द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर चरण सिंह,जगपाल एएसआई,लोकेश आटा,रोहित डिकाडला,वासुदेव,संदीप,राहुल,सागर, पार्षद संजय गोयल,रेखा गोयल,रेनू धीमान,पार्षद मनीष बेनीवाल आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
