weather 50 1

आलीशान जिंदगी से जेल की चारदीवारी में ऐसी जिंदगी जी रही ज्योति

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

➤ आलीशान जिंदगी से जेल की कोठरी तक ज्योति मल्होत्रा का सफर
➤ सप्ताह में एक दिन 15 मिनट की फोन कॉल की इजाजत
➤ अब 25 को पेश होगी अदालत में

हरियाणा की चर्चित जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का जीवन पूरी तरह बदल चुका है। जो ज्योति कभी आलीशान जिंदगी जीती थीं, अब जेल के अंदर उन्हें पोंछा लगाना और कोयला तोड़ना जैसे काम करने पड़ रहे हैं। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बेटी को यह सब करना पड़ रहा है, जो उसने अपने घर में कभी नहीं किया था।
उधर आज कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा की पेशी थी। उन्हें कोर्ट ने 25 को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए हाजिर होने के आदेश जारी किए हैं।

image 106

ज्योति को जेल प्रशासन की ओर से सप्ताह में एक दिन केवल 15 मिनट के लिए फोन कॉल की अनुमति है, जिसके दौरान वह परिवार और वकील से बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने पिता को बताया कि वह टीवी पर अपनी खबरें देखती हैं और अखबार पढ़ती हैं। जेल जीवन में उनके लिए यह बड़े बदलाव का संकेत है।

Whatsapp Channel Join

image 107
image 108

पिछले दिनों सुरक्षा कारणों से उनकी बैरक बदली गई थी और सोने के लिए उन्हें गद्दा भी दिया गया। आज उनकी अदालत में पेशी है और संभावना जताई जा रही है कि उन्हें चार्जशीट की कॉपी भी सौंपी जाएगी। पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि वे अदालत में मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा चल रहा है। उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है।

image 109