➤राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में हरियाणा नंबर की SUV चर्चित
➤SUV पर 4 ओवरस्पीड चालान, अब तक नहीं भरे गए
➤बिहार यात्रा में इसी जीप से हादसा, पुलिसकर्मी घायल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा लगातार सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का केंद्र राहुल गांधी के काफिले में शामिल एक SUV गाड़ी बन गई है। हरियाणा नंबर की जीप रैंगलर रुबिकॉन (HR26DS0999) पर सबकी नजरें हैं, जिस पर राहुल गांधी खुद यात्रा कर रहे हैं।
यह गाड़ी इसी साल 4 अगस्त को कैथल आरटीओ में रजिस्टर्ड कराई गई थी। खास बात यह है कि इस SUV पर ओवरस्पीडिंग के चार चालान दर्ज हैं, जो अब तक भरे नहीं गए हैं। एप पर इसकी पूरी डिटेल दर्ज है। इस वजह से गाड़ी अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गई है।
जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी हरियाणा के एक बड़े कांग्रेस नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह नेता राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि अब तक किसी नेता ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बिहार यात्रा के दौरान इस SUV से एक बड़ा हादसा भी हुआ था। नवादा से गुजरते समय राहुल गांधी की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी का पैर इस गाड़ी के आगे के पहिए के नीचे आ गया। गाड़ी में उस समय राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद थे। हादसे के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिसकर्मी को बाहर निकाला और बाद में राहुल गांधी ने भी उसका हालचाल लिया। यह हादसा भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान हुआ था।
SUV के चालानों की बात करें तो सभी चार चालान ओवरस्पीड के हैं। इनमें से सबसे आखिरी चालान 31 मार्च को दिल्ली में मूलचंद के पास हुआ था। सभी चालान लाइट मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।
गाड़ी की कीमत और फीचर्स पर नजर डालें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 71.65 लाख रुपये है। यह गाड़ी 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड मोटर के साथ आती है, जो 265 बीएचपी की पावर और 400 Nm का टॉर्क देती है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और 77.2:1 का क्रॉल रेश्यो उपलब्ध है, जो इसे और खास बनाता है।