➤HAU में छात्रों और पुलिस में टकराव, रात को कूलर लगाने को लेकर विवाद
➤छात्रों को लगी चोटें, कुछ ने राजगढ़ रोड पर जाम और नारेबाजी की
➤दिन में हवन यज्ञ, मुख्यमंत्री से बातचीत नहीं हो पाई
हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में आज रात 9 बजे छात्रों और पुलिस के बीच टकराव की घटना सामने आई। विवाद का कारण धरनास्थल पर कूलर लगाने की अनुमति को लेकर हुआ। छात्रों ने बताया कि रात में मच्छरों से राहत पाने के लिए वे कूलर लगाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को धरने से हटाना शुरू किया।

इस टकराव में कई छात्रों को चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चोटिल छात्रों ने पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया। गुस्साए छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर राजगढ़ रोड पर जाम लगाया और कुछ देर के लिए नारेबाजी की।
इससे पहले दिन में छात्रों ने गेट नंबर 4 पर हवन यज्ञ किया। इस दौरान छात्र मनोज ने अपनी डीएमसी को हवन कुंड में स्वाह कर दिया। छात्रों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह से मुलाकात की इच्छा जताई, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई।

20 अगस्त से छात्र 5 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस धरने में 6 छात्र वीरवार को भूख हड़ताल पर भी थे। पुलिस और छात्रों के बीच बढ़े विवाद के बाद किसान संगठनों के नेता मौके पर पहुंचे। मामला आज विधानसभा में भी गूंजेगा, इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला और कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने छात्रों से फोन पर बातचीत की और इसे उठाने की बात कही।