weather 22 9

पुरानी रंजिश बनी खूनी झगड़े की वजह, सरेआम बरसाई युवक पर गोलियां

हरियाणा नूंह

➤चाहलका गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
➤युवक सोहेल गंभीर रूप से घायल, इलाज रोहतक PGI में
➤पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

नूंह जिले के तावडू खंड के गांव चाहलका में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार रात एक भयंकर झगड़े के दौरान फायरिंग की घटना हुई। घटना में सलमान खान का भाई सोहेल (23) गंभीर रूप से घायल हो गया।

image 151

पीड़ित सलमान खान ने बताया कि 20 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह और सोहेल बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही साहिल, सोयब, रोहित, इकबाल, तालीम, जुनेद, जैद, वसीम, इरसाद, समीम, माजिद, साजिद और 8-10 अन्य अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। आरोपियों में चार के पास अवैध पिस्टल थीं, जबकि अन्य के पास लाठी, डंडे, लोहे की राड और चेन थी।

Whatsapp Channel Join

सलमान के अनुसार साहिल ने सोहेल पर पहली गोली चलाई, जो उसके दाहिने हाथ में लगी। इसके बाद जुनेद और तालीम ने भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जो सोहेल के पैर के पास से निकल गई। गोली लगने के बाद सोहेल जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी उसे मरा समझकर भाग गए। भागते समय उन्होंने सलमान को धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की गई तो उसकी भी हत्या कर देंगे।

घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल सोहेल को तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ रेफर किया गया और वहां से रोहतक PGI भेजा गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।