weather 24 5

लव मैरिज के दो महीने बाद युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत

हरियाणा कुरुक्षेत्र

➤कुरुक्षेत्र में युवक का शव समसीपुर रोड पर मिला
➤सुबह घर से काम पर निकला था, रात तक नहीं लौटा
➤मौत जहरीले पदार्थ से होने की आशंका, पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट होगा

कुरुक्षेत्र के समसीपुर रोड पर देर रात एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रविंद्र उर्फ रवि उर्फ भोलू के रूप में हुई है, जो समसीपुर का निवासी और प्लम्बर का काम करता था। परिजनों के अनुसार रवि सुबह लगभग 5 बजे काम के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। शव के पास उसकी बाइक और खाने-पीने की चीजें, मटर-पनीर की सब्जी, 15 रुपए, तंबाकू की पुड़ी और एक बैग बरामद हुए।

रवि ने लगभग 2 महीने पहले इस्माइलाबाद की रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को LNJP अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में रवि की मौत जहरीले पदार्थ खाने से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, परिजन हत्या की संभावना भी जता रहे हैं क्योंकि लव मैरिज के बाद से रवि और ससुराल पक्ष के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए।

Whatsapp Channel Join

थाना केयूके SHO दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।