मनीषा की मौत पर कांग्रेस का सदन में जोरदार हंगामा कार्यवाही घंटे के लिए स्थगित 2

Live Monsoon Session: मनीषा की मौत पर कांग्रेस का सदन में जोरदार हंगामा, वाकआउट… कार्यवाही घंटे के लिए स्थगित

हरियाणा की बड़ी खबर

➤मनीषा मौत मामले पर कांग्रेस का हंगामा
➤बेटी बचाओ के पोस्टर लेकर नारेबाजी, सदन स्थगित
➤पूर्व विधायकों की पेंशन सीमा हटाने का संशोधन बिल प्रस्तावित

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज से आरंभ हुआ, लेकिन पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों के विरोध के चलते कार्यवाही बाधित हो गई। भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। विधायक गीता भुक्कल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा खतरे में है और बेटियों का कत्ल हो रहा है। इस मुद्दे पर हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर लेकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंचे, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहमदाबाद हादसे को लेकर शोक प्रस्ताव पढ़ा। इसके बाद कांग्रेस ने मनीषा की मौत, नेताओं को धमकी और फिरौती की घटनाओं को लेकर विधानसभा सचिवालय में काम रोको प्रस्ताव तक पेश किया।

Whatsapp Channel Join

इस सत्र में विपक्षी दल नेता के बिना ही कांग्रेस चौथी बार शामिल हुई, जिस पर मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। सत्र से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में 27 अगस्त तक सत्र चलाने का फैसला लिया गया, जिसमें 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा।

इसके अलावा विधानसभा में एक महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पेश किए जाने की संभावना है, जिसके तहत पूर्व विधायकों की पेंशन और भत्तों पर लगी सीमा को समाप्त करने का प्रस्ताव है। इस विधेयक के पारित होने पर 550 से अधिक पूर्व विधायकों को संयुक्त मासिक पेंशन और भत्तों की एक लाख रुपए की सीमा से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें 10,000 रुपए तक का यात्रा भत्ता भी उपलब्ध हो सकेगा।

Live Monsoon Session: लॉ एंड ऑर्डर, मनीषा मौत केस, फिरौती और हत्या पर तपेगा सदन, कांग्रेस की ओर से विधानसभा सचिवालय में काम रोको प्रस्ताव

image 153

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए काम रोको प्रस्ताव दिया
27 अगस्त तक चलेगा सत्र, 23-24 अगस्त को अवकाश

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे के आसार हैं क्योंकि कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर, मनीषा मौत केस, फिरौती और हत्या के मामलों को लेकर सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से विधानसभा सचिवालय में काम रोको प्रस्ताव भी दिया गया है।

सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्षी विधायकों के संभावित सवालों पर मंत्रियों संग रणनीति बनाई। वहीं, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला हुआ कि सत्र 27 अगस्त तक चलेगा। अनिल विज ने कहा कि सदन की कार्यवाही एक दिन बढ़ा दी गई है। 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा।

विशेष बात यह है कि कांग्रेस लगातार चौथी बार बिना विपक्षी दल नेता के ही विधानसभा में उतरी है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अनौपचारिक रूप से विपक्ष की भूमिका निभाते हैं। अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, इसलिए अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना जा सका।

उधर, सत्र से पहले चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि विपक्ष सरकार को लॉ एंड ऑर्डर और जनहित के मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाएगा। विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने टीवी चैनलों को कवरेज के निर्देश भी दिए।