7777

हरियाणा में भाजपा नेता की बहू से लाखों की ठगी, जानें कैसे बनाया शिकार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के बेटे व पुत्रवधु के साथ 32 लाख की ठगी
➤ फिजिक्स वाला की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर हुआ फ्रॉड, पिता ने भी दी थी गारंटी
➤ पुलिस ने राजस्थान के पचेरी निवासी आरोपी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया

हरियाणा के नारनौल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के बेटे और पुत्रवधु के साथ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस ठगी का शिकार बनीं दयाराम यादव की पुत्रवधु वंदना यादव, जो नांगल चौधरी स्थित सरस्वती स्कूल की प्रिंसिपल हैं।

वंदना यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पचेरी गांव निवासी अमित यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उसकी ‘फिजिक्स वाला’ कोचिंग के संस्थापक से गहरी पहचान है और वह उन्हें फ्रेंचाइजी दिलवा सकता है। इस पर भरोसा करते हुए वंदना ने 17 सितंबर 2024 को 32 लाख रुपए का एग्रीमेंट किया। शर्त थी कि अगर फ्रेंचाइजी न मिली तो एक माह बाद ब्याज सहित पैसा वापस करना होगा।

Whatsapp Channel Join

इस मामले में अमित यादव के पिता सुंदरलाल यादव ने भी गारंटी दी थी कि अगर बेटा वादा पूरा नहीं करता तो वह खुद पैसे लौटाएंगे। लेकिन न तो फ्रेंचाइजी दिलवाई गई और न ही अब तक पैसे लौटाए गए। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि अमित यादव की ‘फिजिक्स वाला’ से कोई पहचान ही नहीं थी और पूरा खेल एक सोची-समझी साजिश के तहत रचा गया था।

शिकायत मिलने पर एसपी कार्यालय ने मामले की जांच डीएसपी भारत भूषण को सौंपी। जांच में सामने आया कि नारनौल महाबीर चौक के पास फिजिक्स वाला का कोचिंग सेंटर विजय यादव चला रहा था, जिसमें अमित यादव मैनेजमेंट का काम देखता था। अमित, उसके पिता सुंदरलाल और विजय तीनों ने मिलकर यह फ्रॉड किया।

पुलिस ने अब इन तीनों के खिलाफ नारनौल सिटी थाना में केस दर्ज कर लिया है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।