➤ शादी के 25 साल बाद महिला ने पति पर रेप का केस दर्ज करवाया
➤ महिला ने बेटी का डीएनए टेस्ट करवाने की मांग रखी
➤ पुलिस ने महिला विरुद्ध अपराध का हवाला देकर जानकारी देने से किया इनकार
फतेहाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी शादी के 25 साल बाद पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है। पति हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। महिला की शिकायत पर 14 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन यह मामला अब सामने आया है। महिला की एक बेटी भी है, जिसे पति ने अपनी संतान मानने से साफ इनकार कर दिया है। इसलिए महिला ने बेटी का डीएनए टेस्ट करवाने की मांग रखी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि अप्रैल 2000 में उसकी मुलाकात पति से हुई थी। वह उसके घर आने-जाने लगा और एक दिन जब महिला घर में अकेली थी तो उसने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए। बाद में शादी का झूठा दिखावा कर उसे पत्नी के तौर पर अपने साथ रख लिया। कुछ समय बाद उनकी एक बेटी हुई, जो अब 20 साल से अधिक उम्र की है।
महिला का आरोप है कि 2006 में उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसने कोर्ट का सहारा लिया, लेकिन पति ने उसे पत्नी मानने से इनकार कर दिया। साल 2011 में पहली पत्नी की मौत के बाद वह फिर से महिला के पास आया और साथ रहने का वादा किया, मगर 2015 में उसने उसे और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया।
महिला का आरोप है कि पति बेटी को अपनी संतान मानने से लगातार इनकार कर रहा है। इसलिए वह डीएनए टेस्ट की मांग कर रही है ताकि उसे और उसकी बेटी को न्याय मिल सके। वहीं, जब इस मामले पर महिला थाना प्रभारी अरुणा से सवाल किया गया तो उन्होंने महिला विरुद्ध अपराध का हवाला देकर कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने भी टिप्पणी से बचते हुए कुछ नहीं कहा।

