खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा

इस नंबर पर डायल करें और खाटू श्याम और सालासर के लिए पाएं मुफ्त बस सेवा

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ आदित्य सुरजेवाला ने श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की
➤ खाटू श्याम धाम और सालासर धाम के लिए होगी सीधी यात्रा
➤ प्रेसवार्ता में कानून व्यवस्था व घोटालों पर भी साधा निशाना

खाटू श्याम और सालासर के लिए मुफ्त बस सेवा चलेगी। यह बस कैथल से मिलेगी। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम और सालासर धाम के लिए दो निःशुल्क बसों की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक तंगी के कारण अब तक पवित्र स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते थे। इस योजना के तहत श्रद्धालु टोल-फ्री नंबर 9729730055 पर संपर्क कर बस में अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर नागरिक को धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंचने का अवसर देना है। उन्होंने इसे जनसेवा और आस्था का संगम बताते हुए कहा कि यह पहल धार्मिक पर्यटन और सामाजिक समावेशिता को भी बढ़ावा देगी। इस मौके पर रामनिवास मित्तल, सोनू सेठ, सुरेंद्र रांझा, महेश गोगिया, दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

कार्यक्रम के दौरान सुदीप सुरजेवाला ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि विधायक की यह सोच कैथल की जनता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।

वहीं, प्रेसवार्ता में विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर रोज़ चार से पांच हत्याएं हो रही हैं, साथ ही दुष्कर्म और अपहरण के मामलों में भी तेजी से इज़ाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही सब कुछ ठीक होने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।

सुरजेवाला ने कैथल नगर परिषद पर बड़े घोटालों का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली एजेंसी के टेंडर में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसका वे विधानसभा में भी सवाल उठा चुके हैं। जल्द ही इस घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा।

हालांकि, प्रेसवार्ता में उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि जब नेहरू, गांधी और सरदार पटेल ने लोकतंत्र बनाया और संविधान लिखा। इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम लेना भूल गए, जिस पर उपस्थित पत्रकारों ने ध्यान दिलाया।

उन्होंने यह भी कहा कि कैथल में कांग्रेस कार्यालय को जल्द ही भव्य रूप से तैयार किया जाएगा और नए जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग पूरी होते ही भवन को कार्यशील बना दिया जाएगा।