➤ AI टूल्स पर गुरबाणी और सिख आदर्शों से छेड़छाड़ का आरोप
➤ गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब प्रबंधक कमेटी ने जताई कड़ी नाराजगी
➤ जगतार सिंह बिल्ला ने सिख पंथ से एकजुट होकर विरोध की अपील की
समालखा, अशोक शर्मा
गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब माडल टाउन की प्रबंधक कमेटी ने गुरबाणी और सिख आदर्शों के साथ एआई उपकरणों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ पर गहरी नाराजगी जताई है। कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि गुरबाणी और सिख इतिहास की पवित्रता के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चैट जीपीटी, डीपसीक और गूगल जैसे एआई टूल्स का इस्तेमाल कर कुछ निहित स्वार्थी तत्व गलत जानकारी फैला रहे हैं।
जगतार सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रयास सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचा रहे हैं और यह किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र छंदों के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है, और ऐसा दुस्साहस करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
कमेटी के प्रधान ने कहा कि आधुनिक तकनीक का गलत इस्तेमाल कर विकृत चित्रण और भ्रामक सामग्री तैयार की जा रही है, जिससे सिख आदर्शों और गुरमत सिद्धांतों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। यह एक बेहद चिंता का विषय है।
जगतार सिंह बिल्ला ने सिख पंथ को एकजुट होकर इस तरह के नापाक प्रयासों का विरोध करने और पवित्र ग्रंथ तथा इतिहास की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने इसे सिख पंथ की सामूहिक जिम्मेदारी करार देते हुए कहा कि सभी संगठनों और समुदाय के लोगों को मिलकर एआई आधारित इन विकृतियों को रोकने में योगदान देना होगा।

