weather 21 8

हरियाणा में किन्नरों के दो गुटों में भिड़ंत: बधाई मांगने को लेकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल

हरियाणा जींद

➤रोहतक जींद बाईपास पर दो किन्नर गुटों में झगड़ा
➤बधाई मांगने को लेकर हुआ विवाद, 6 किन्नर घायल
➤सिटी थाना में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक के जींद बाईपास पर दो किन्नर गुटों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक बधाई मांगने को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में दिलरुबा गुट के छह किन्नर घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित दिलरुबा किन्नर ने बताया कि वह और उनके साथी लंबे समय से शहर में बधाई मांगकर अपना गुजारा करते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व आए दिन उनसे जबरन पैसे मांगते हैं और पैसे न देने पर मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि सुबह उनके शिष्य जब बधाई मांग रहे थे, तभी बीता, अजय, बिल्लू और सागर नामक युवक लाठी-डंडे लेकर आए और उन पर हमला कर दिया।

Whatsapp Channel Join

इस घटना की शिकायत दिलरुबा किन्नर ने सिटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि रोहतक में किन्नरों के बीच बधाई मांगने को लेकर पहले भी कई बार विवाद और झगड़े हो चुके हैं। एक गुट का आरोप है कि दूसरा गुट जबरन उनके क्षेत्र में आकर बधाई मांग रहा है, जिससे टकराव की स्थिति बन रही है।