geeta gyaan sansthaan mein bhavy hoga shreekrshn janmaashtamee mahotsav

गीता ज्ञान संस्थान में भव्य होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गीता ज्ञान संस्थान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंगलवार से शुरु होने वाले कार्यक्रम का आयोजन 7 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं गीता ज्ञान संस्थान को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है, जिसकी सोभा देखते ही बनती है। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अन्य राज्यों और विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

संस्थान के पदाधिकारी हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता ज्ञान संस्थान, कुरुक्षेत्र में 5,6 और 7 सितंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, उनके लिए सभी व्यवस्थाएं भी संस्थान की तरफ से की गई हैं। हंसराज ने कहा कि पिछले वर्ष 4 सितंबर को संस्थान के प्रांगण में ठाकुर जी विराजमान हुए थे और इस 4 सितंबर को ठाकुर जी को संस्थान में एक वर्ष पूरा हो चुका है, जो की बड़ी ही खुशी का पल है।

बच्चों के लिए लगाए झुले, 24 घंटे चलेगा लंगर

संस्थान के पदाधिकारी हंसराज ने बताया कि संस्थान के प्रांगण में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं और 24 घंटे भंडारा भी चलेगा। संस्थान प्रबंधन की ओर से हजारों का संख्या में लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। भंडारे में पूरा दिन लंगर चलेगा और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके अलावा, 8 सितंबर को संस्थान में नंद उत्सव मनाया जाएगा।