http://citytehelka.in/shahrukh-ki-jawan-ne-todde-10-filmo-k-record/

Jawan ने ओपनिंग डे पर किया बंपर कलेक्शन, पहले ही दिन एक ही झटके में 10 फिल्मों को पछाड़ा

मनोरंजन हरियाणा

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बंपर कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपती, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, लहर खान और संजय दत्त की फिल्म ने अपने पहले दिन पहले शो के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। लेकिन फिल्म के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि एसआरके की फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है। साथ ही 10 दिग्गज फिल्मों के रिकॉर्डों को तोड़ने जा रही है।

शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन गर्दा उड़ा दिया। ‘जवान’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसने देश में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यहां तक कि ‘जवान’ ने पहले ही दिन अपनी तूफानी कमाई के साथ ‘पठान’, ‘गदर 2’ सहित फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए।

Whatsapp Channel Join

पहले दिन कमाए 100 करोड़ रुपए

ट्रेंड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक जवान सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार जवान ने पहले दिन 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

इन 10 फिल्मों को पछाड़ा

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने जवान को लेकर कहा ट्वीट कर उन 10 फिल्मों का भी जिक्र किया है। जिन्होंने पहले दिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस मामले में पहले नंबर पर पठान आती है जिसने 57 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे।

इसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़ रुपये, वार ने 53.35 करोड़ रुपये, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ रुपये, हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़ रुपये, भारत ने 42.30 करोड़ रुपये, बाहुबली 2 ने 41 करोड़ रुपये, प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ रुपये, गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपये और सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये।

जवान’ स्टार कास्ट

एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा सहित कई कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी स्पेशल कैमियो है।