हरियाणा के कैथल जिले के गांव पट्टी अफगान के एक मकान में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मकान में अचानक 11 हजार हाई वोल्टेज वाली बिजली की तार टूट कर गिर गई। जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन हादसे में कोई भी जान-माल की हानि होने से बच गई।
परिजनों का कहना है कि घटना सुबह 6 बजे के करीब हुई थी। इसके बाद हादसे की सूचना बिजली निगम को दी गई। लेकिन 10 बजे तक भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया है कि निगम कर्मी ही इसके लिए जिम्मेदार हैं।
मकान पर गिरी 11 हजार हाई वाल्टेज की तार
गांव पट्टी अफगान के निवासी रोशन लाल ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उसके मकान पर 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक खंभे से टूट कर गिर गई। जिसमें आधी तार घर के ऊपर और आधी तार घर के आंगन में आकर गिरी। अच्छी बीत ये रही कि उस समय घर में मौजूद सदस्य इसकी चपेट में आने से बच गए। उनका कहना है घटना के बारे में कई बार वो बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही उसने बताया कि इससे पहले भी उसका बेटा करंट लगने से बाल बाल बच गया था।
परिजनों ने लगाए बिजली विभाग पर आरोप
परिजनों और गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तार गिरते ही बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर आने के लिए सूचित कर दिया था। लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर वहां नहीं पहुंचा।
उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी भी कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। जेई रामकुमार ने कहा कि उनको तार गिरने की सूचना बाद में मिली है उन्होंने गांव वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो मौके पर जाकर तार को ठीक करवाएंगे और साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देंगे।