हरियाणा के जिला जींद के जलालपुर गांव में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव को लेकर महापंचायत बुलाई गई। जिसमें जिलेभर की लगभग 23 खापों ने महापंचायत में भाग लिया। इस महापंचायत में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग पर चर्चा की गई।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी खापों की एक कमेटी बनाई जाएगी ताकि किसी अन्य प्रदेश में कोई बैठक हो तो यह कमेटी जिले का प्रतिनिधित्व कर सके। वहीं नशाखोरी, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज आदि सामाजिक बुराइयों पर भी विचार किया गया।
नौगामा खाप की तरफ से किया गया महापंचायत को आयोजन
गांव जलालपुर कलां के राजकीय हाई स्कूल में हुई इस महापंचायत का आयोजन नौगामा खाप की तरफ से किया गया। नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर ने बताया कि इसमें नंदगढ़ बारहा, जुलाना तपा, किनाना बाराह, शामलो तपा, बराह कलां तपा, भनवाला खाप, कालवा तपा, हाट तपा, खांडा तपा, थुआ तपा, खेड़ा खाप, चहल खाप, खटकड़ खाप, दाड़न खाप, नरवाना खाप, उझाना खाप, धमतान तपा, बिनैन खाप, कालवन तपा, माजरा खाप, कंडेला खाप, ढुल खाप को आमंत्रित किया गया है।
हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की
नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर ने बताया कि इसमें सभी खापों ने एक स्वर से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की। खाप पंचायतें काफी समय हिंदू मैरिट एक्ट में बदलाव की मांग कर रही हैं। एक गांव में शादी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह वैज्ञानिक रुप से भी गलत है। नौगामा खाप के प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं।

