http://citytehelka.in/jind-me-police-ne-pickup-chalak-ko-jamkar-pita/

रक्षक बने भक्षक: पैसे न देने पर डायल 112 पुलिस कर्मियों ने पिकअप चालक को जमकर पीटा

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले में पुलिस द्वारा पिकअप ड्राइवर की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। शहर में सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डायल 112 पुलिस कर्मी एक पिकअप चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं।

पुलिस द्वारा पिकअप ड्राइवर के साथ मारपीट करने की वीडियो वायरल हो रही है। जिला पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पैसे ना देने पर हुई पिटाई

Whatsapp Channel Join

जानकारी के अनुसार गांव कर्मगढ़ निवासी मनोज पिकअप गाड़ी को लेकर गोहाना की तरफ जा रहा था। रात को डायल 112 के पुलिस कर्मी मनोज को रोककर रुपए मांगने लगे। जब उसने देने से मना किया तो डायल 112 कर्मचारियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसकी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस कर्मचारियों की मारपीट से मनोज को काफी चोटें आईं।

पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी जांच- डीएसपी

साथ ही उसके परिजनों ने डीएसपी से भी शिकायत की है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डायल 112 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि डायल 112 कर्मियों द्वारा पिकअप कर्मियों से मारपीट के वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।