हरियाणा में महेंद्रगढ़ के अटेली क्षेत्र में रैंप बनाकर अवैध रूप से मिट्टी का उठान तेज गति से चल रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग की टीम ने ताजपुर में चल रहे रैंप पर छापा मारा। छापामारी के दौरान रेंप से मिट्टी भर रहा ट्रैक्टर और जिसमें मिट्टी भरी जा रही थी वह, दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ कर जब्त किया गया।
खनन विभाग की इंस्पेक्टर तन्नू की देख-रेख में की गई छापामारी के दौरान एएसआई अशोक कुमार, गार्ड पंकज और नवीन आदि शामिल रहे। तन्नू ने बताया कि ताजपुर में अवैध मिट्टी उठान की शिकायत उनको लगातार मिल रही थी। आज उस पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर मिट्टी उठान करते हुए पाए गए। मौके पर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया। एक ट्रैक्टर फतेहपुर तथा एक नांगल का ट्रैक्टर है।
दोनों ट्रेक्टरों का होगा चालान
खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रेक्टरो को पकड़ा। माइनिंग इंस्पेक्टर तन्नू ने बताया कि इस प्रकार का अवैध खनन किसी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा। इन दोनों ट्रैक्टरों का चालान किया जाएगा। चालान न भुगतने की सूरत में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
मिट्टी उठान से किसान के खेत होते है खराब
गौर करने लायक बात यह है कि क्षेत्र में इस प्रकार के एक दर्जन के करीब मिट्टी उठान के लिए रैंप चल रहे हैं। मिट्टी उठान कर खेती योग्य भूमि को खराब किया जा रहा है। जिस किसान के खेत के पास से मिट्टी उठान कर दिया जाता है। उस किसान का खेत भी खराब हो जाता है।