rohtak-courier dwara awaidh roop se gujraat bheji ja rhi thi shraab

Rohtak : कोरियर द्वारा अवैध रूप से गुजरात भेजी जा रही थी शराब

रोहतक हरियाणा

रोहतक से कोरियर के माध्यम से अवैध रूप से गुजरात में शराब भेजने के गोरख धंधे का पटाक्षेप हुआ है। मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कोरियर कंपनी पर छापा मारकर केमिकल के चार ड्रम में महंगी शराब की लगभग 80 बोतल की बरामद बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते में तैनात डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया है कि गुजरात में शराबबंदी होने के कारण आरोपियों ने शराब के अवैध कारोबार का यह नया तरीका खोजा है। अभी यह जांच में पता चलेगा कि यह लोग इस धंधे में कितने दिनों से शामिल हैं और अब तक इन्होंने कितनी मात्रा में गुजरात तथा अन्य जगह शराब भेजी है।

चार ड्रम में गुजरात के लिए भेजी जा रही अवैध शराब

मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते ने रोहतक में शराब के अवैध कारोबार के नए तरीके का खुलासा किया है। रोहतक मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते में तैनात डीएसपी संदीप गुलिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक गुप्त जानकारी मिली थी। जिसमें रोहतक स्थित एक कोरियर कंपनी के द्वारा केमिकल के चार ड्रम में गुजरात के लिए अवैध शराब भेजी जा रही है। जब टीम ने कोरियर कंपनी पर छापा मारा तो पाया की शराब के अवैध कारोबारी ने गुजरात में केमिकल भेजने के लिए चार ड्रम रजिस्टर्ड कराएं हैं, जो रोहतक आईएमटी क्षेत्र की एक केमिकल कंपनी के बिल के आधार पर रजिस्टर्ड किए गए हैं, लेकिन सूचना देने वाले व्यक्ति ने शक के आधार पर उन्हें सूचित किया था।

कितने समय से यह धंधा कर रहे आरोपी

टीम द्वारा छापा मारने पर चार ड्रम जब्त किए गए हैं। जिनमें मंहगी अंग्रेजी शराब की 80 लगभग बोतल बरामद की गई है। डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। जिसमें दो युवक वेगनर गाड़ी में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ सिटी थाना रोहतक में धारा 420 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी कितने समय से यह धंधा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारीयों ने गुजरात में एक स्थान की आईडी भी दी हुई है, जहां अवैध शराब को पहुंचना था।

धंधे में कितने लोग शामिल

गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है उसी के चलते यह अवैध व्यापार पनप रहा है अब यह जांच का विषय है कि इस धंधे में कितने लोग शामिल हैं और वह कब से यह धंधा कर रहे हैं और अब तक कितनी मात्रा में उन्होंने शराब भेजी है इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *