फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में नवजात शिशु के चोरी होने के बाद नागरिक हॉस्पिटल सोनीपत में भी सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई गई है। नागरिक अस्पताल के सीएमओ कृष्ण कुमार ने कहा है कि वार्ड और गेट पर गार्ड की नियुक्ति की हुई है। निक्कू वार्ड पर भी गार्ड की व्यवस्था की गई है] वही अस्पताल में सीसीटीवी से भी नजर रखी जाती है।
सोनीपत के नागरिक अस्पताल में प्रसूति विभाग में एंट्री करने वाले लोगों को बिना पहचान के इजाजत नहीं दी जाती है। वहीं परिजनों की पहचान के बाद ही एंट्री मिलती है, प्रसूति विभाग में दो लेयर सुरक्षा बनाई गई है। वही प्रसूति विभाग में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा जैन ने बताया कि सुरक्षा के तमाम प्रकार के इंतजाम रखे जाते हैं।
वार्ड में क्लास फॉर और गार्ड समय-समय पर करते रहते है जांच
जहां महिला सुरक्षा गार्ड मुख्य गेट पर बैठी रहती है और वही फोर्थ क्लास कर्मचारी की भी ड्यूटी रहती है। वहीं परिजनों की पूरी पहचान करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज चेक करने के बाद बेबी को हैंडोवर किया जाता है। वार्ड में क्लास फ़ॉर और गार्ड भी समय समय पर जांच करते रहते हैं। वही डॉक्टर ने कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना नवजात शिशु ना दे और ऐसे लोगों से सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी है।

	