faridabad-DTP vibhag ne awaidh industrial plating per ki todfod

Faridabad : डीटीपी विभाग ने अवैध इंडस्ट्रीयल प्लाटिंग पर की तोड़फोड़

फरीदाबाद हरियाणा

पृथला विधानसभा में हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा पक्की की गई सभी कॉलोनी के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 2022 के बाद अब पूरे हरियाणा में एक भी अवैध कॉलोनी पनपने नहीं दी जाएगी। इसी के चलते आज फरीदाबाद डीटीपी विभाग की तरफ से केली बाईपास के पास अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

इस मौके पर डीटीपी विभाग के अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महीने में छह जगह तोड़फोड़ की कार्रवाई की जानी है, साथी फरीदाबाद के अंदर सभी अवैध कॉलोनीयों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अवैध कॉलोनी को पर अपने नहीं दिया जाएगा।

Screenshot 605

पृथला विधानसभा के केली बाईपास के पास अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग का है। जहां पर आज टीटी विभाग की तरफ से तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया और सभी अवैध इंडस्ट्रियल प्लॉट को जमीन दोष कर दिया। इस मौके भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, तो वही इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए स्पेशल चंडीगढ़ से अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 606

तोड़फोड़ की कार्रवाई में कोई कोहताई न बढ़ाते वही डीटीपी विभाग के अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। साथ ही पूरे जिले भर में सभी अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई समय-समय पर की जाएगी। किसी भी अवैध प्लाटिंग को 2022 के बाद पर अपने नहीं दिया जाएगा।