kanvarapaal gurjar ka maaman khaan par kataaksh bolen chid kee inaputs mein paee gaee sanliptata

कंवरपाल गुर्जर का मामन खान पर कटाक्ष बोलें CID की इनपुट्स में पाई गई संलिप्तता, मेजर आशीष और कर्नल मनप्रीत ने देश के लिए दिया बलिदान

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान को लेकर हरियाणा की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। मेवात के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा के आरोपी विधायक खान की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और भाजपा फिर आमने-सामने आ गई है, लेकिन पुलिस की ओर से मामन खान को अब दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है।

कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में राजनीति अपने चरम पर है। जहां कांग्रेस के नेता निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा के नेताओं और मंत्रियों का कहना है कि दूध का दूध और पानी का पानी जल्द हो जाएगा। इसी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस विधायक मामन खान और भारत मां के वीर सपूतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। फिलहाल देखना होगा मामन खान को लेकर आने वाले दिनों में बयानबाजी कितनी तेज होती है?

खान निर्दोष होंगे तो नहीं होगी कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर कहा कि सीआईडी ने जो रिपोर्ट कॉपी है, उसमें जहां-जहां दंगे हुए हैं, वहां पर कांग्रेस विधायक मामन खान की संलिप्तता पाई गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम कोई डिवाइस की भावना से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर मामन खान निर्दोष होंगे तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

कांग्रेस सरकार में एक तरफ से चलाई जाती थी गोलियां

कैबिनेट मंत्री ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर सपूत शहीद मनप्रीत और मेजर आशीष को नम आंखों से विदाई दी गई है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उन पर फर्क कर रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। ऐसे वीर सपूतों को शत-शत नमन है। उन्होंने कहा कि पहले एक तरफ से गोलियां चलाई जाती थी और हमारे जवान कुछ नहीं कर पाते थे। उसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस सरकार थी। अब हम आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं।