surakshaabal ko milee badee kaamayaabee, aatankavaad ka jald hoga ant, baaraamoola mein 3 aatankee dher

सुरक्षाबल को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवाद का जल्द होगा अंत, बारामूला में 3 आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

उत्तरी कश्मीर के जिला बारामूला में शनिवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। माना जा रहा है कि आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के निकट इस क्षेत्र में घुसपैठ कर छिपे थे। मामले की पूरी जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही सामने आ पाएगी। तीसरे आतंकी की लाश बॉर्डर के पास है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण उसके शव को अभी तक उठाया नहीं जा सका है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन से पहले पुलिस ने कल बारामूला में ही दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। साथ ही अभी भी कुछ आंतकियों के छिपे होने की सूचना है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर के बारामूला में एलओसी के पास उरी, हथलंगा इलाके में सेना ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं, जबकि तीसरे आतंकी की लाश बॉर्डर के पास पड़ा होने और फायरिंग के चलते उठाया नहीं जा सका है। फिलहाल तीनों की पहचान होना बाकी है। उरी-हथलंगा में सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। जब आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू की गई तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जवाब दिया। बता दें कि यह वही इलाका है, जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया था। पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 12 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था।

सेना जी 2

अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से जारी है एनकाउंटर

Whatsapp Channel Join

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं । इसके बाद से यहां आतंकियों की तलाश जारी है। चौथे दिन शनिवार को भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को लापता एक जवान के भी शहीद होने की खबर सामने आई है।

सेना जी

जंगलों में घिरे आतंकियों पर ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार से वार जारी

अनंतनाग के घने जंगलों में घिरे आतंकियों पर ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार से वार जारी हैं। साथ ही सुरक्षाबलों को भी इंतजार है कि आतंकियों की लड़ाई सामग्री, खाद्य सामग्री कम खत्म हो और उनकी नींद उड़ाने के साथ उनसे निपटा जा सके। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी कमांडर उजैर खान कोकरनाग का निवासी है। जिसके साथ दो या तीन विदेशी आतंकी शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। उजैर खान क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों के साथ गुफाओं, संकरी घाटियों और घने जंगल से भली-भांति अवगत है। जिसका फायदा उठाकर आतंकी जगह को बदलकर सुरक्षाबल से बच रहे हैं।

उधर यह भी माना जा रहा है कि मुठभेड़ की घटना में बड़ी शहादत के बाद यह उनकी मनौवैज्ञानिक लड़ाई भी है। ऐसे में आतंकियों का सफाया जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इससे आतंकियों का हौसला और बढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि सर्दी शुरू होने के साथ ही घुसपैठ जैसी घटनाओं को बढ़ने से रोकने के लिए यह कार्रवाई और कदम उठाना जरूरी है।