हरियाणा के यमुनानगर के खारवन गांव के तिरुपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों से बदमाशों ने की लूट। गन दिखा कर लूटे 15 लाख रूपए। साथ ही बदमाश सोने की चेन भी ले गए। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दी शिकायत। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के यमुनानगर के खारवन गांव के तिरुपति प्लाईवुड के मालिक से चार युवकों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक अनुज गोयल ने पुलिस को दी जिसमें उन्होंने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे अनुज गोयल अपने भाई अंकित गोयल के साथ फैक्ट्री में आए थे। जैसे ही वह ऑफिस में बैठे तो उसके 10 से 15 मिनट बाद चार युवक उनके ऑफिस में घुस आए। जिसमें से एक ने सिगरेट जला रखी थी और जब फैक्ट्री मालिक ने उनसे पूछा कि सिगरेट क्यों जलाई है, तो अचानक से एक युवक ने गन निकाल ली और कहां कि जो भी है तुम्हारे पास वह निकाल दो।
बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने की लूट
फेक्ट्री मलिक ने जब उनकी इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने एकदम से गन को नोक किया जिसके बाद फैक्ट्री मालिक डर गए और उन्होंने 15 लाख रूपयों से भरा बैग उन चार बदमाशों को दे दिया। साथ ही उनके भाई की गले में सोने की चैन भी ले गए।
फैक्ट्री मालिक का कहना है कि चार बदमाश सफेद कलर की बोलेरो में सवार होकर फैक्ट्री के पीछे से आए थे। वहीं मौके पर पहुंची सदर थाना प्रभारी कुसुम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चार युवकों द्वारा एक फैक्ट्री के ऑफिस में घुसकर लूट की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर हम जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।