http://citytehelka.in/jind-se-cyclothon-yatra-kaithal-pahunchi/

जींद से रवाना हो कर Kaithal पहुंची साइक्लोथॉन, नशामुक्त समाज का संदेश घर-घर पहुंचा रही है साइकिल यात्रा

कैथल

हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया हुआ है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य के सभी जिलों में साइकिल रैली निकाली जा रही है। जींद से साइकिल यात्रा अब कैथल पहुंच चुकी है। साइक्लोथॉन में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की भी अहम भागीदारी है।

इस यात्रा की शुरुआत एक सितंबर से करनाल से हुई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई थी। बता दें कि साइक्लोथॉन रैली का 25 सितंबर को करनाल में ही समापन होगा।

बुजुर्गों की भी अहम भागीदारी

साइक्लोथॉन यात्रा में हर वर्ग के लोग अपनी भागीदारी दे रहे हैं। इस यात्रा में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की भी अहम भागीदारी है। न सिर्फ युवा प्रदेश के बुजुर्गों में भी यात्रा को लेकर जोश और उमंग देखते ही बन रहा है। 70 साल के बुजुर्ग भी तिरंगे को साइकिल पर लगा साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे हैं।

लोग कर रहे यात्रा का स्वागत

जहाँ-जहाँ से साइक्लोथॉन यात्रा गुजर रही है स्वागत के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उतर रहा है। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बन रहे हैं। पुष्प वर्षा तथा हाथों में तिरंगा लहराते हुए गर्मजोशी से यात्रा का अभिवादन हो रहा है। यात्रा के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश घर-घर पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *