sarakaar ne kanaada mein rahane vaale bhaarateey naagarikon aur chhaatron ke lie jaaree kee edavaijaree

सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए जारी की ‘एडवाइजरी’

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे साझा किया है। भारत सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीति से प्रेरित हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर वहां रह रहे सभी भारतीयों या वहां की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि कनाडा में हाल में भारत विरोधी एजेंडे के खिलाफ आवाज उठाने वाले भारतीय डिप्लोमेट्स और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने वाले खतरे सामने आए हैं, इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं। प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि हमारा उच्चायोग/कॉन्सुलेट जनरल कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

खराब होते माहौल में भारतीय छात्रों को खास तौर पर बेहद सतर्क

भारत सरकार का कहना है कि कनाडा में सुरक्षा की दृष्टि से खराब होते माहौल में भारतीय छात्रों को खास तौर पर बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है कि कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिक ओटावा में भारतीय उच्चायोग में, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट जनरल के पास मदद पोर्टल madad.gov.in पर रजिस्टर करें। सरकार ने कहा है कि ऐसा करने से यह तय किया जा सकेगा कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में उच्चयोग उनसे सीधे संपर्क कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *