हरियाणा भर में शनिवार को राव तुलाराम का शहीदी दिवस मनाया गया। महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के वंशज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के नाईवाली चौक पर पहुंचकर राव तुलाराम की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाई। उन्होंने प्रतिमा पर नमन करते हुए तुलाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राव इंद्रजीत सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। साथ ही पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पत्रकारों से बातचीत में एम्स के शिलान्यास नहीं होने पर इलाके के लोगों में मायूसी वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर शिलान्यास हो जाए। उसके बाद काम शुरू न हो तो मैं समझता हूं वो ज्यादा मायूसी जायज होती है। प्रधानमंत्री की ओर से जिस दिन एम्स का शिलान्यास किया जाएगा। उसके हफ्तेभर के भीतर काम शुरू हो जाएगा। अभी 10 सितंबर को एम्स से जुड़े टेंडर जारी किए गए हैं। अक्तूबर के आखिरी तक ये टेंडर वाला काम खत्म हो जाएगा। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एम्स का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके के सभी लोग चाहते हैं कि एम्स का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाए। इसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुका एम्स में दौरा
बता दें कि रेवाड़ी के भालखी-माजरा गांव में एम्स बनना है। आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाड़ी एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम होना था। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन बाद में ये तैयारियां अचानक रूक गई। इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह इस दिन बड़ी रैली भी करने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा फाइनल नहीं होने के कारण ये तैयारियां भी रूक गई।
बाल भवन में होगा शहीदी दिवस कार्यक्रम
इसके साथ ही शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहर के बाल भवन सभागार में जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी।