हरियाणा के जिले नारनौल में सीआईए की टीम ने एक पुराने खंडहर मकान से अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार जब पुलिस द्वारा चेकिंग की गई तो उस दौरान मकान से शराब की 156 बोतलें मिली। बता दें कि सीआईए की टीम को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी और इसी के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की थी।
हरियाणा के नारनौल की सीआईए की टीम गश्त के दौरान बेगपुर बस अड्डे पर मौजूद थी और उसी समय टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि उनिंदा का रहने वाला नवीन उर्फ मोनू बेगपुर गांव के एक पुराने खंडहर मकान में अवैध शराब रखता है और बेचता भी है। जिसने यह सूचना दी उसने यह भी कहा कि अगर इस समय अचानक से उस मकान पर रेड की जाए तो अवैध शराब के साथ-साथ मोनू को भी काबू किया जा सकता है।
इस सूचना के आधार पर टीम द्वारा वहां पर तुरंत प्रभाव से रेड की गई। रेड के दौरान उस पुराने खंडहर मकान के पास ही एक व्यक्ति दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे जल्द ही काबू कर लिया और जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवीन उर्फ मोनू बताया। बता दें कि जब पुलिस ने खंडहर मकान की तलाशी ली तो वहां पर काफी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ थाना अटेली में मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही अवैध शराब को भी जब्त कर लिया है।