mfmb par dat missmacth ko lekar 3 din mein teamen gathit kar sahe karvane ke nirdesh

MFMB पर Data Mismatch को लेकर 3 दिन में टीमें गठित कर सही करवाने के निर्देश, CM बोलें 25 सितंबर से शुरू होगी खरीद

पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरी फसल मेरा ब्योरा (एमएफएमबी) पोर्टल की समीक्षा कर बताया कि पोर्टल पर दर्ज फसलों का कुछ डाटा मिसमैच है। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि आगामी 3 दिन में तुरंत टीमें गठित कर मौके पर जाकर जांच कर डेटा को सत्यापित किया जाए। इसके लिए किसानों को एक संदेश भेजा जाए कि वह तुरंत जिला कार्यालय में आकर अपना डाटा सही करवा लें।

यह निर्देश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों बैठक के दौरान दिए। उन्होंने बताया कि राज्य में 25 सितंबर से खरीद शुरू हो जाएगी, इसलिए सत्यापन का कार्य मिशन मोड में लेकर करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर प्रदेश की कृषि योग्य भूमि का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया है। इसका उद्देश्य यही है कि आगामी भविष्य में डाटा से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी न आए। फसल की कटाई से पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर डेटा मिसमैच को किसानों को साथ साझा किया जाए।

25 से धान और बाजरे की होगी खरीद, उपायुक्त सभी तैयारियां करें सुनिश्चित

मनोहर लाल ने कहा कि 25 सितंबर से धान व बाजरे की खरीद की जाएगी। उन्होंने जिला उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में संबंधित अधिकारियों के साथ खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि खरीद आरंभ होने से पहले सभी मंडियों में पिछले वर्ष का स्टॉक अवश्य चेक कर लें, ताकि कोई भी नई खरीद में स्टॉक की गई फसल को बेचने की कोशिश न करे।

नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ उपकरणों के सुनिश्चित करने के भी निर्देश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नमी मापने वाले मीटरों की कैलिब्रेशन करवाने जैसी तैयारी जल्द पूरी कर ली जाए। साथ ही मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, आवश्यक कंप्यूटर उपकरण और डेटा एंट्री ऑपरेटरों के साथ-साथ निर्बाध इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्थाएं मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जानी चाहिए।

बाजरा

बाजरे की तस्करी पर रखें नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से हरियाणा को 2.5 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की अनुमति मिल चुकी है, इसलिए पड़ोसी राज्यों से बाजरे की स्मगलिंग की आशंका है। इसे देखते हुए उपायुक्त पड़ोसी राज्यों से बाजरे की स्मगलिंग न हो, इसलिए सभी संबंधित एजेंसिंयों के सहयोग से सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखें।

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम हरियाणा के लिए गौरव का विषय : डॉ. अग्रवाल

मुख्मयंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा लोक संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मेरी माटी-मेरा देश अभियान हरियाणा के लिए गौरव का विषय है। यहां के किसान जहां अन्न पैदा करके करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम करते हैं, वहीं यहां के खिलाड़ी अपने देश की मिट्टी में खेलते हुए पदक हासिल करके देश का गौरव बढ़ाते हैं। यहां के जवान अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने में गर्व महसूस करते हैं।

हरियाणा की इन्हीं गौरव गाथाओं को अभियान के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर 3 से 13 अक्तूबर तक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी गांवों से आए हुए अमृत कलश की मिट्टी ब्लॉक स्तर पर एक अमृत कलश में एकत्रित की जाएगी। अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित करने के दौरान बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *