Screenshot 715

Railway Station की दीवार पर खालिस्तान लिखा होने के चलते जीआरपी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

हरियाणा

कुरुक्षेत्र : बीते दिन रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र की दीवार पर खालिस्तान लिखा होने के चलते जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्रोट दस्ता ने यात्रियों के सामान की ओर ट्रेनों की चेकिंग की।

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी क्षेत्रों की तलाशी ली गई है। जीआरपी रेलवे स्टेशन कुरूक्षेत्र के एसआई कमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रूटीन में कुरुक्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर पुलिस की टीम द्वारा और बम निरोधक दस्ता और डॉग सपोर्ट की टीम की सहायता से रूटीन में चेकिंग होती रहती है।

बता दे कि बीते दिनों कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान और उसके समर्थन में कुछ लाइन लिखी हुई थी। जिसको लेकर तब से जीआरपी पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं।