झज्जर : महिला कोच प्रताड़ित मामले में चार्जशीटेड मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से हटाकर गिरफ्तार करने की मांग रखी गई है। जिसको लेकर न्याय संघर्ष समिति की ओर से जूनियर महिला कोच को खेल विभाग की ओर से चार्जशीट करने के विरोध में लघु सचिवालय पर धरना देकर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान घटनास्थल पर सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सविता, न्याय संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जाखड़, सीटू जिलाध्यक्ष सरोज और किरण बरहाना ने संबोधित किया। जनवादी महिला समिति की नेताओं ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि पीड़िता को उत्पीड़ित करने में भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।
पीड़िता को ही सस्पेंड और चार्जशीट कर दिया
हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार करने की बजाए पीड़िता को ही सस्पेंड और चार्जशीट कर दिया। भाजपा सरकार के इस महिला विरोधी चरित्र की पोल खोलने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 5 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली महिला रैली में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में महावीर, रेखा, इंदू, मंजू रानी, रेनू बाला, मंजू, कौशल्या, सीमा, रेनू आदि महिलाएं मौजूद रही।