2 1694525366

Jind में सांसद बृजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा जेजेपी से जितना जल्दी पीछा छूटेगा, भाजपा का होगा भला

जींद राजनीति हरियाणा

जींद : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा-जजपा गठबंधन को जींद में बड़ा बयान दिया है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि गठबंधन की सरकार जितनी चल गई है, उतनी बहुत है। अब जजपा से जितना जल्दी पीछा छूट जाए, भाजपा का कुछ भला हो जाएगा, नहीं तो सब कुछ जनता के सामने ही है।
बता दें कि भाजपा सांसद बृजेंद्र ङ्क्षसह दो अक्टूबर को जींद के एकलव्य स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किए जा रहे मेरी आवाज सुनो कार्यक्रम को लेकर बाइकों के काफिले के साथ जनता को निमंत्रण देने के लिए निकले हुए हैं। इस दौरान 27 सितंबर को सांसद बृजेंद्र सिंह ने जींद, कैथल के अलावा हिसार जिले के कई गांवों को नापने का काम किया और जींद कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

शाम को जींद में किया जाएगा ठहराव

आज भी सुबह आठ बजे उचाना से शुरू हुई यात्रा करसिंधू, बड़ौदा से हिसार जिले के कोथ कलां, राखी गढ़ी, नारनौंद, राजथल से होते हुए जुलाना क्षेत्र में प्रवेश कर गई। शाम तक बाइक यात्रा जुलाना हलके के गांवों को कवर करने के बाद पिल्लूखेड़ा और सफीदों क्षेत्र के गांवों में जाएगी और शाम को जींद शहर में ठहराव किया जाएगा।

जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर साधा निशाना
बाइक यात्रा के दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। साथ ही सांसद ने उचाना विधानसभा क्षेत्र के 21 गांवो को सांसध निधि से पानी के टैंकर भी वितरित किए। राजीव गांधी कॉलेज से इन टैंकरों को गांवों के लिए रवाना किया गया। पिछले काफी समय से ग्रामीणों द्वारा पानी के टैंकरों की डिमांड की जा रही थी।

कोने-कोने से कार्यक्रम में आएंगे साथी

सांसद बृजेंद्र ने कहा कि जींद में होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति कार्यक्रम है। प्रदेश के कोने-कोने से बीरेंद्र सिंह के साथी इस कार्यक्रम में आएंगे। कार्यक्रम में आने वाले विशेषज्ञ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। जो लोगों की आवाज होगी वो जींद की धरती से पूरे प्रदेश में सुनाई देंगी। बिना झंडे, पार्टी के होने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले युवा, महिलाएं, ग्रामीण, किसान तिरंगा झंडा लेकर पहुंचेंगे।