फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच टीम ने कम्पनियों में रेकी कर चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना मुजेसर में 3 और थाना सेक्टर-58 में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में राहुल खान उर्फ पाली, जावेद खान, अजीत, गजराज उर्फ लुटरी और मोहम्मद मकशुद का नाम शामिल है। राहुल खान को पिकअप गाडी सहित अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गोंच्छी से काबू किया है। आरोपी राहुल खान फरीदाबाद के सेक्टर-56 का, आरोपी जावेद खान गांव गौच्छी का, आरोपी अजीत पलवल के गांव रहराना का, आरोपी गजराज उर्फ लुटरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव मेघेरे का और आरोपी मोहम्मद मकशुद फरीदाबाद के गांव मादलपुर का रहने वाला है।
आरोपियों की 5 वारदातों को सुलझाते हुए बरामद किया ये सब
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से चोरी की 5 वारदातों को सुलझाते हुए उनके पास चोरी के माल बेचने से प्राप्त एक लाख रुपए, 13 कट्टे प्लास्टिक रॉ कार्बन मेटेरियल, गैस सिलिंडर, गैस कटर, वारदात में प्रयोग पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी राहुल और जावेद से पूछताछ के बाद आरोपी अजीत कम्पनी गार्ड को सेक्टर-25 से, आरोपी गजराज और मकशुद को गौंच्छी एरिया से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
बताया गया है कि आरोपी जावेद कम्पनियो में रेकी करता था, आरोपी गजराज सामन को लोड करता था और आरोपी राहुल खान पिकअप गाडी से चोरी का सामन लेजाकर बेचता था। आरोपी मकशुद के पास गैस कटर था जिसकी मदद से वह तारो को काटने का काम करता है। आरोपी अजीत कम्पनी में गार्ड का काम करता है जो पिछले 2 साल से चोरी की वारदातो में शामिल है।
कबाडियों को बेच देते थे चोरी का सामान
आरोपियो ने अन्य कम्पनियो में भी, कम्पनी बंद होने के बाद रात में चोरी की वारदातो को अनजाम दिया है। आरोपी चोरी के सामन को फेरी वाले कबाडियों को बेच देते है। आरोपियो के खिलाफ थाना मुजेसर में 3 व थाना सेक्टर-58 में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।