WhatsApp Image 2023 09 29 at 7.49.57 AM

Sonipat : क्लर्कों की हड़ताल के कारण फाइलें हुई पेंडिंग, राइट टू सर्विस एक्ट पर भी लगा ग्रहण, अधिकारी का दावा जल्द खत्म होगी पेंडेंसी

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के एसडीएम कार्यालय के अंतर्गत वाहनों के पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस की 3500 फाइल पेंडिंग पड़ी हुई है। राइट टू सर्विस एक्ट लागू होने के बावजूद सभी फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। लिपिक हड़ताल और अधिकारियों के होने वाले तबादले के कारण पेंडिंग फाइलों का काम एसडीम ऑफिस में अब सातों दिन हो रहा है। रूटीन की फाइल और 350 पेंडिंग फाइल प्रतिदिन निकाली जा रही हैं। एसडीएम ने दावा किया है कि जल्द लोगों की समस्या का निदान होगा।

प्रदेश की सरकार ने राइट टू सर्विस एक्ट आम जनता की सुविधा के लिए बनाया है ताकि विभागों में कार्य एक समय अवधि में हो पाए। लेकिन सोनीपत में एसडीएम कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस की फाइलों का कार्य लिपिक हड़ताल और अधिकारियों के ट्रांसफर के कारण पेंडिंग पड़ा हुआ है।

3500 से ज्यादा फाइल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण की फाइल पेंडिंग

Whatsapp Channel Join

सोनीपत के एसडीएम के ज्वाइन करने से पहले एसडीएम कार्यालय की करीबन 3500 फ़ाइल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी फाइल पेंडिंग पड़ी हुई थी। जानकारी के मुताबिक लिपिक हड़ताल और अधिकारियों के तबादले के कारण लगातार फाइल पेंडिंग हो गई। डेढ़ महीने की पेंडिंग फाइलों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मिनी सचिवालय में पेंडिंग फाइलों किसी संख्या में धीरे-धीरे अब काम करने का प्रयास हो रहा है।

लोगों को आरसी और ड्राइविंग लाअसेंस के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर

जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले में गोहाना गन्नौर और खरखोदा में एसडीएम ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के पंजीकरण का काम होता है सोनीपत एसडीम ऑफिस में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनों का नंबर भी लगा हुआ है पिछले कई महीनो से आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस का काम नहीं हो पाया है। लोग अपने वाहनों की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर है। जिस प्रकार से करीबन डेढ़ महीने लिपिक वर्ग की हड़ताल चली और वही थोड़े समय में ही तीन एसडीएम को बदल दिया गया ऐसे में वाहन पंजीकरण फाइल और ड्राइविंग लाइसेंस की फाइल की पेंडेंसी बढ़ती चली गई और लोगों के लिए गले का फांस बनता चला गया।

एसडीएम कार्यालय में सातों दिन हो रहा है पेंडेंसी खत्म करने के लिए काम

हालांकि सोनीपत का एसडीएम कार्यालय में अब 7 दिन लगातार पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। शनिवार और रविवार छुट्टी वाले दिन भी पेंडिंग फाइल पर काम हो रहा है। प्रतिदिन 300 से 350 फाइल का काम हो रहा है। वही साथ में प्रतिदिन के रूटीन कार्य भी साथ-साथ किया जा रहे हैं। गौरतलब है कि 25 तारीख तक करीबन 3000 फाइल पूरी की जा चुकी है।