425123 1

नशे को खत्म करने के लिए खाप करेगी पुलिस का सहयोग : कंडेला

जींद

जींद में सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर से मुलाकात की। खाप पंचायत ने नशे को खत्म करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।सर्वजातीय कंडेला खाप व खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कई मुद्दों पर डीजीपी से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिले में नशे का दरिया बह रहा है। जो लोगों के अरमानों को अपने साथ बहा रहा है। शहर का यूथ नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। नशा तभी रुकेगा जब ठोस कानून बनेगा और नशा बेचने वालों को सख्त सजा मिलेगी।

युवाओं के हित में कई विषयों पर की गई चर्चा

Whatsapp Channel Join

उन्होंने प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रखने, विवाह समारोह में हवाई फायर पर रोक लगाने व डीजे पर प्रतिबंध के बारे में चर्चा की। इसके साथ-साथ 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत बनाने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। टेकराम कंडेला ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर जब बिजली बोर्ड में चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे, तब भी उन्होंने बिजली महकमे में अपनी छाप छोड़ी थी। डीजीपी के पद पर रहते हुए जनता व पुलिस के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का पालन सही रूप से करेंगे।

नशों के खिलाफ एकजुट होकर बोलना होगा हल्ला

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हम सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। टीम वर्क के माध्यम से हर काम संभव है। नशा किसी को भी नहीं छोड़ता है। नशे के खिलाफ बेशक सरकार गंभीर है पर यह गंभीरता हम सभी को लानी होगी। समाज में कई उदाहरण सामने है कि बच्चे भी नशा कर रहे हैं यह हमारे समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है।

नशे की लत के खिलाफ डीजीपी ने छेड़ा था अभियान

इसी प्रकार पिछले दिनों हिसार रेंज के डीजीपी श्रीकांत जाधव ने युवाओं में नशे की लत के खिलाफ जो अभियान छेड़ा था, उसमें भी सर्वजातीय कंडेला खाप ने ग्राम पंचायत कंडेला के सहयोग से बैठक के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

इस मौके पर पंचायती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भीरा दालमवाला, हरियाणा जनकल्याण मंच के उप प्रधान अभेराम कंडेला, जनकल्याण मंच के प्रदेश प्रभारी सुभाष बड़सीकरी, भाकियू प्रधान अजमेर दालमवाला, जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष पवन मोर, किसान मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप चहल मौजूद थे।