लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने विवादित कविता ठाकुर का कुआं पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि कविता बिल्कुल सही है, लेकिन आरजेडी की नियत में खोट है। चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि आरजेडी सांसद मनोज झा ने समाज को तोड़ने के लिए इसे पेश किया है। आरजेडी केवल समाज और लोगों को बांटने की राजनीति करती है।
सांसद चिराग पासवान रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चल रही नॉर्थ जोन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार में केवल जाति, धर्म और सनातन को लेकर राजनीति की जा रही है, अन्य मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा पांच राज्यों में से दो राज्यों में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति को प्रस्ताव भेज दिया है। अन्य राज्यों में भाजपा को समर्थन किया जाएगा। उन्होंने
बिहार के लोग जागरूक, जाति की राजनीति में नहीं फंसेंगे
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इन दिनों ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता ठाकुर का कुआं पर पूरे देश में विवाद चल रहा है। खासतौर से बिहार में तो तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर प्रदेश के अंदर राजनीतिक माहौल खराब करने की बात कह रहे हैं।
सांसद चिराग पासवान ने ठाकुर का कुआं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कविता में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस तरह राजद सांसद मनोज झा ने लोकसभा में इस कविता का संदर्भ दिया, उसकी मंशा सही नहीं रही है। इससे पहले भी राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के अंदर जातिगत माहौल बनाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन बिहार के लोग जागरुक हैं। वह इस तरह से जाति की राजनीति में नहीं फसेंगे।
जातिगत राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को बांट रही जेडीयू और आरजेडी
चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू और आरजेडी प्रदेश में केवल जातिगत राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही हैं। बिहार में जनहित के मुद्दों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। केवल धर्म और जातिगत राजनीति से संबंधित बयान बाजियां चल रही हैं। बिहार में तो हालत यह हैं कि कोई भी परिवार अपने बच्चों को खेल में भेजने के लिए तैयार नहीं है। अगर कोई अपनी मेहनत से खेल में चला जाए तो यह राजनीतिक लोग केवल फोटो खिंचवाने का काम करते हैं। खेल को लेकर कोई भी सुविधा प्रदेश में नहीं दी जा रही है।
भाजपा को समर्थन के साथ कांग्रेस की बढ़ाई के पुल बांध गए पासवान
चिराग पासवान ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह दो राज्यों में गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इसका प्रस्ताव उन्होंने केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया है। चुनाव का ऐलान होने के बाद राज्यों के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। बाकी तीन राज्यों में वह भाजपा का समर्थन करेंगे।
दूसरी तरफ चिराग पासवान राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी अलग-अलग लोगों के बीच जाकर मुलाकात कर रहे हैं, उससे उनका राजनीतिक अनुभव बढ़ेगा और ऐसा करना भी चाहिए। राहुल गांधी जो कर रहे हैं, वह स्वागत के योग्य है और बिल्कुल सही है।
सीबीआई, ईडी और कैग के मामले इस मंशा का ही नतीजा
कैग रिपोर्ट को लेकर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वह मानते हैं कि कैग रिपोर्ट के अनुसार कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की मंशा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की है। उनकी मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कहा है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। सीबीआई, ईडी और कैग के जो मामले चल रहे हैं, वह इस मंशा का ही नतीजा है। भले ही विपक्षी दल उसे किसी भी रूप में देख रहे हो।