19वें एशियन गेम्स का आज 7वां दिन है। चीन के हांगझोउ में चल रहे इन गेम्स में शनिवार को शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
बॉक्सिंग के 54 किग्रा कैटेगरी में प्रीति पवार सेमीफाइनल में पहुंच गईं। प्रीति ने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की ज़ैना शेकरबेकोवा को 4-1 से हराकर मेडल पक्का कर लिया। इसी के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया।
शूटिंग गोल्ड के हुए मुकाबले में सरबजोत और दिव्या को चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। भारत अब तक 34 मेडल जीत चुका है। इसमें 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है।
भारत के शूटिंग में हुए 19 मेडल
हांगझोउ एशियाड में अब भारत के 19 मेडल हो गए हैं। जिनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज शामिल है।। यह गेम्स के 72 साल के इतिहास में हमारा शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निशानेबाजों ने 2006 गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। तब दोहा गेम्स में शूटिंग में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल जीते थे।
बॉक्सिंग: लवलीना और प्रीति सेमीफाइनल में पहुंची
बॉक्सिंग के 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने क्वार्टरफाइनल में कोरिया की सुयेन सेओंग को 5-0 से हराया। इसी के साथ उन्होंने मेडल पक्का कर लिया।
इससे पहले, बॉक्सिंग के 54 किग्रा कैटेगरी में प्रीति पवार सेमीफाइनल में पहुंच गईं। प्रीति ने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की ज़ैना शेकरबेकोवा को 4-1 से हराकर मेडल पक्का कर लिया। इसी के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
स्केटिंग: स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर में मेंस और विमेंस में मेडल से चूके
पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर फाइनल में भारत के आनंद कुमार वेलकुमार ने 15:40.978 का समय लेकर छठे और सिद्धांत कांबले 15:57.944 का समय लेकर सातवें स्थान पर रहे। साउथ कोरिया के बियोनही जियोंग ने 15:39.867 समय के साथ गोल्ड जीता, जबकि चीन के झांग झेंहाई ने सिल्वर और कोरिया के चोई इन्हो ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
वहीं महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर में आरती कस्तूरी राज 5वें और हीरल साधु 7वें स्थान पर रहीं। पेई-यू शिह और हो-चेन यांग की चीनी ताइपे जोड़ी ने गोल्ड और सिल्वर जबकि दक्षिण कोरिया के यू गरम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कुराश: पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में हारी
कुराश के 52 किलो वेट में पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। वहीं उनसे पहले 52 किलो वेट में सुचिका तरियाल भी पहले ही राउंड में 8-3 से हार कर मेडल की होड़ से बाहर हो गई थीं।
टेबल टेनिस: मानुष और मानव की भारतीय जोड़ी हारी
टेबल टेनिस के मेंस डबल्स में मानुष शाह और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मानुष और मानव की जोड़ी को वूजिन जांग और जोंगहून लिम की कोरिया जोड़ी के खिलाफ 3-2 से हार मिली।
एथलेटिक्स: विभिन्न इवेंट में 5 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे
मुरली शंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं 1500 मीटर रेस में भी अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की। ज्योति याराजी विमेंस 100 मीटर हर्डल्स के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
टेनिस में मेडल पक्का, आज गोल्ड आ सकता है
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की अएचएसयू यू-हसिउचान और हाओ-चिंग जोड़ी को 2-1 से हराया। इसी के साथ भारतीय जोड़ी ने भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया।
मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में लेगी हिस्सा
वेटलिफ्टिंग इवेंट भी आज से शुरू होंगे, इसमें ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू विमेंस 49 किग्रा वर्ग में पहली बार एशियन गेम्स में उतरेंगी। चानू के साथ, बिंद्यारानी देवी महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी।
घुड़सवारी: इवेटिंग ड्रेसेज में मेडल की उम्मीद बरकरार
घुड़सवारी के इवेटिंग ड्रेसेज में मेडल की उम्मीद बरकरार है। आशीष लिमाये राउंड में टॉप पर रहे। वहीं विकास कुमार आठवें और अपूर्व धमादे 16वें स्थान पर रहा।
छठे दिन भारत ने जीते 8 मेडल
शुक्रवार को भारतीय शूटर्स ने दो गोल्ड और 3 सिल्वर के साथ दिन की शानदार शुरुआत की। इसके बाद टेनिस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने सिल्वर हासिल किया। फिर स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने ब्रॉन्ज दिलाया।
दिन का आखिरी मेडल शॉटपुट में आया। विमेंस शॉटपुट इवेंट में किरण बालियान ने 17.36 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रह कर ब्रॉन्ज जीता। इसके साथ ही भारतीय मेंस बैडमिंटन टीम ने नेपाल को 3-0 से हराते हुए 37 साल बाद एशियाड का मेडल पक्का किया। शाम को बॉक्सर निखत जरीन ने 50 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर एक मेडल तय कर लिया। इतना ही नहीं, निखत ने पेरिस ओलिंपिक-2024 का कोटा भी हासिल भी किया।

