हरियाणा के पानीपत शहर के एक क्षेत्र में 4 साल की मासूस बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घिनौनी वारदात सामने आई है। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक उसे उठाकर अपने घर ले गया। जब बच्ची के रोने की आवाज आने लगी तो मां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची महिला ने युवक को उसकी बच्ची के साथ घिनौनी करतूत करते देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6 पॉक्सो एक्ट व 376 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक कॉलोनी की रहने वाली है और उसकी दो बेटियां हैं। जिनमें बड़ी बेटी 4 साल की है। 30 सितंबर शाम को करीब 6 बजे उसकी बेटी घर के बाहर गली में खेल रही थी। इसके कुछ देर बाद वह बेटी को देखने के लिए गली में पहुंची तो उसे मोनू के घर से बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी।
आरोप है कि जब वह मोनू के घर पहुंची तो आरोपी उसकी बेटी के ऊपर लेटा हुआ था और घिनौनी करतूत कर रहा था। मासूम की मां को देखते ही आरोपी उसे फटाफट कपड़े पहनाने लगा। इस दौरान मासूम ने अपनी मां को बताया कि अंकल ने उसके कपड़े उतार दिए थे। महिला ने बताया कि बेटे को दर्द हो रहा है। जब उसने बेटी को घर ले जाकर चेक किया तो पता लगा कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

