हरियाणा के फरीदाबाद में आज 10 बजे सीएम मनोहर लाल आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 10:30 बजे विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। वहीं दोपहर बाद उनका काफिला सोनीपत के लिए रवाना होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रविवार के फरीदाबाद दौरे को लेकर नगर निगम के सभी अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी गई है। निगम के सभी अधिकारी व अभियंता कार्य पर रहेंगे। इसे लेकर नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। सीएम इस दिन मेगा सफाई अभियान में भाग लेंगे और बाद में पन्ना प्रमुख को संबोधित करेंगे।
गुरूग्राम से ज्यादा विकास फरीदाबाद में होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वादा किया है कि गुरुग्राम से ज्यादा फरीदाबाद का विकास होगा। उन्होंने शनिवार को फरीदाबाद में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन प्रोजेक्ट पर 91 करोड़ 53 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इन योजनाओं के तहत फरीदाबाद में 6 सड़कें, चार स्कूल भवन और एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इन विकास कार्यों के लिए सीएम को धन्यवाद दिया था।
नगर निगम को चेतावनी, नहीं चलेगी लूटपाट
शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम मनोहर ने बताया था कि आईआईटी दिल्ली और रुड़की की टीम फरीदाबाद महानगर पर सर्वे करेगी। फरीदाबाद मेट्रो पॉलिटियन अथॉरिटी के नेतृत्व में आईआईटी के इंजीनियर सर्वे करेंगे। सर्वे टीम हर घर तक पेयजल पहुंचाने के उपायों की तलाश करेगी। उन्होंने एफएमडीए को मास्टर प्लान बनाने के निर्देश भी दिए।
लूट रहा, लुटवा भी रहा नगर-निगम
फरीदाबाद में सीएम मनोहर लाल ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भी शामिल हुए। सुनवाई के दौरान उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम की कार्यशैली पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। नगर निगम लूट रहा है और लुटवा भी रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बिना बहाने के सभी कामों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही और करप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।