12 03 255034883new born baby 3

अस्पताल के टॉयलेट में मिले बच्चे की नाबालिग मां समेत 4​ गिरफ्तार

पानीपत हरियाणा

पानीपत सिविल अस्पताल के टॉयलेट में बेटे को जन्म देकर वहीं छोड़कर भागने वाली मां को पुलिस ने ढूंढ लिया है। बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग की उम्र मात्र 17 साल है। वह विकास नगर के पास की रहने वाली है।

पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग, उसकी मां, कंपनी का कर्मचारी जो साथ में आया था और युवती से संबंध बनाने वाले युवक सहित चारों को काबू कर लिया है और मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है। युवती से संबंध बनाने वाले युवक के ऊपर पुलिस अब दुष्कर्म की धारा लगाएगी। वहीं 17 साल की नाबालिग का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

बच्चे को जन्म देने के बाद लावारिस छोड़ फरार हुई थी महिला

बता दें कि बीत कल पानीपत के सिविल अस्पताल में एक महिला प्रथम तल स्थित शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद लावारिस छोड़कर फरार हो गई थी। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला और उसके तीमारदारों की खोजबीन में जुटी है। वहीं स्टाफ नर्स ने नवजात को एसएनसीयू वार्ड में दाखिल कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सुरक्षा कर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो डरी सहमी थी महिला

गर्भवती और उसके साथ आए तीमारदार ब्लॉक-बी के दूसरे तल पर पहुंचे। यहां पर महिला ने स्वयं को शौचालय में बंद कर लिया। करीब 15 मिनट तक वह शौचालय में रही। अनहोनी की आशंका पर उसके साथ आई महिलाओं ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला।

बच्चे की मां का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट

पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग, उसकी मां, कंपनी का कर्मचारी जो साथ में आया था और युवती से संबंध बनाने वाले युवक सहित चारों को काबू कर लिया है और मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है। युवती से संबंध बनाने वाले युवक के ऊपर पुलिस अब दुष्कर्म की धारा लगाएगी। वहीं 17 साल की नाबालिग का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।