27dl m 239 27092023 1 H@@IGHT 0 W@@IDTH 600

America भेजने का सपना दिखाकर ठगे 22.50 लाख, Ambala के युवक को सर्बिया में बंधक बना कपड़े उतारकर की पिटाई

अंबाला देश हरियाणा

अंबाला के युवक को अमेरिका भेजने का सपना दिखा कुरुक्षेत्र के रिश्तेदारों ने सर्बिया में बंधक बना लिया। इतना ही नहीं युवक को प्रताड़ना दी गई और परिजनों से 22.50 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी एजेंट ने युवक को अमेरिका भी नहीं भेजा और रकम भी नहीं लौटाई।

आखिर में अमेरिका में रह रहे बड़े भाई ने आरोपियों की चुगल से छोटे भाई को निकाला और अपने पास बुलाया। उधर युवक की मां ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मुलाकात करके कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके आधार पर नग्गल थाना पुलिस ने पिहोवा के 2 आरोपी एजेंट के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

40 लाख रूपये में हुई थी डील फाइनल
अंबाला के नई गांव निवासी कवलजीत कौर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है। उसने अपने छोटे बेटे दिलप्रीत सिंह को अमेरिका भेजने के लिए पिहोवा (कुरुक्षेत्र) निवासी उनके रिश्तेदार समर सिंह मुलतानी और गैरी मुलतानी से संपर्क किया था। आरोपियों के साथ उसकी 40 लाख रुपए में डील फाइनल हुई थी। 20 लाख एडवांस और 20 लाख रुपए अमेरिका पहुंचने के बाद देने थे। फरवरी 2022 में उसने दोनों आरोपियों को अपने बेटे का पासपोर्ट और 4,78,500 रुपए कैश दिया था।

New Project 1

सर्बिया-यूरोप के रास्ते भेजना था अमेरिका
महिला ने बताया कि 21 फरवरी को आरोपियों ने कहा कि आपके लड़के का दुबई का टूरिस्ट वीजा आ गया है। हम पहले आपके बेटे को दुबई भेजेंगे। उसके बाद सर्बिया और फिर यूरोप के रास्ते अमेरिका भेज देंगे। जिसके लिए एक महीने का समय लगेगा। 26 फरवरी को उसका बेटा दिल्ली से दुबई गया। 3 लाख एजेंट समर सिंह ने एडवांस लिए। 22 मार्च को फिर 6 लाख रुपए आरटीजीएस से जमा कराए। फिर 2 लाख आरटीजीएस कराए। जून 2022 में आरोपी के घर 2 लाख दिए। 29 जून को एजेंट के ऑफिस में 1.50 लाख रुपए दिए।

सर्बिया से मारपीट का वीडियो बनाकर भेजा
महिला के मुताबिक आरोपी उसे कहता रहा कि एक महीने बाद आपका बेटा आगे निकल जाएगा, लेकिन उसके बेटे को 6 माह तक दुबई में रोक कर रखा। 22 जुलाई 2022 को आरोपी समर ने उसके बेटे को सर्बिया भेज दिया। जहां 3 माह तक बंधक बनाकर रखा और मारपीट की। सर्बिया से मारपीट का वीडियो भी उनके पास भेजा। जब उसने आरोपी से बात की तो कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता।

Screenshot 776

जंगल के पैदल रास्ते भेज दिया यूरोप

महिला ने बताया कि आरोपी ने दोबारा लड़कों पर दबाव बना एक और वीडियो बनवाई। उसके बेटे को सर्बिया से वाया डोंकी जंगल के पैदल रास्ते यूरोप में भेज दिया। उसका बेटा 2 माह अपने चाचा के पास इटली चला गया। 2 माह बाद एजेंट ने उसके बेटे को कहा कि चलो आपकी इटली से स्पेन की फ्लाइट है। उसके बेटे को 3 माह तक स्पेन रखा। जहां उसके बेटे के पास सिर्फ 2 लाख रुपए थे, जो एजेंट समर सिंह ने ले लिए। बताया कि आरोपी एजेंट ने 21 लाख 28 हजार 500 रुपए हड़प लिए, लेकिन उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा। नग्गल थाना पुलिस ने इमिग्रेशन एक्ट, धारा 406, 420 और 370 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।