download 17

Rohtak से संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती, मोबाईल बंद, नहीं लग पा रहा कोई सुराग

रोहतक हरियाणा

रोहतक में पढ़ाई करने के लिए आई एक युवती संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है। जिसमें युवती का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। वह एमडीयू में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा। अब शिकायत पुलिस को दी गई है।

जानकारी अनुसार सोनीपत के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भांजी रोहतक जिले के एक गांव की रहने वाली है, उसकी उम्र करीब 22 साल है। भांजी रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह पढ़ाई के लिए गांव से सुबह रोहतक के लिए आती है और दोपहर को वापस घर चली जाती है, लेकिन शनिवार को वह वापस नहीं लौटी। परिवार वालों को उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

युवती की सहेलियों से भी की जा चुकी पूछताछ
उसने कहा कि उसकी भांजा का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। इसके कारण उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन कहीं पता नहीं लग पाया। वहीं युवती की सहेलियों से भी पूछताछ की। अभी तक उसकी भांजी का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी है।

Whatsapp Channel Join