कुरुक्षेत्र में जननायक जनता पार्टी के नेता योगेश शर्मा ने पुलिस के साथ मिलकर पत्थर वाली गली थानेसर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही संदिग्ध युवक मौके से फरार हो गया है।
जजपा नेता योगेश शर्मा ने पत्रकरो से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। पिछले लंबे समय से पत्थर वाली गली थानेसर में एक युवक द्वारा बड़ी मात्रा में नशा सप्लाई करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर आज पुलिस के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया गया है। लेकिन संदिग्ध युवक उनके आने से पहले ही वहां से फरार हो चुका है।
कॉलोनी वासियों ने कहा कि वह नशा बेचने वालों से काफी परेशान हो चुके हैं और इससे पहले भी कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन नशा अभी भी बंद नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने कहा कि वह सूचना के आधार पर पत्थर वाली गली थानेसर में पहुंचे थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही संदिग्ध युवक फरार हो चुका है। उन्होंने कहा कि युवक की तलाश की जा रही है। जहां कही भी नशे की सूचना मिलती है तो वहां पर वह रेड करेंगे।