पानीपत शहर के सेक्टर 11 की रहने वाली एक महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई। महिला ने ऑनलाइन पीएफ (PF) अप्लाई किया था। इसके बाद पीएफ विभाग के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर साइबर ठग ने फोन किया। एक एप डाउनलोड करवाई और फोन हैंग कर खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तुरंत फोन स्विच ऑफ भी किया, लेकिन नहीं बचे रुपए
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में पूनम मित्तल ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 11 की रहने वाली है। उसने अगस्त 2023 के आखिर में पेंशन फॉर्म ऑनलाइन भरवाया था। उसके 22 सितंबर 2023 की शाम 4 बजे एक कॉल आई। जिसमें कहा कि वह PF कस्टमर केयर से बात कर रहा है।
इसलिए वह हॉप टू डेस्क एप डाउनलोड करें। महिला ने जब ऐप डाउनलोड किया, तो तुरंत उसका फोन हैंग हो गया। इसके तुरंत बाद महिला ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। आधे घंटे बाद जब उसने फोन ऑन किया, तो उसके पास मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से दो बार क्रमशः 99 हजार 891 रुपए व 6 हजार 509 रुपए यानी कुल 1 लाख 6 हजार 400 रुपए डेबिट हो गए।

