पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर-25 में नाला पुलिया के पास चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पानीपत के ही धूप सिंह नगर निवासी शाहरुख और साई कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर 25 में नाला पुलिया के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। युवकों के पास चोरी के मोबाइल होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को दो मोबाइल सहित काबू कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपनी पहचान शाहरुख और रोहित के रूप में बताई। पुलिस टीम ने मोबाइलों के बारे पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त दोनों मोबाइल 10 अक्तूबर को एकता विहार कॉलोनी में पिंकी हैण्ङलूम फैक्टरी से चोरी करने की बात को स्वीकार किया। मोबाइल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में यूपी के गैस उजनपुर अयोध्या और फिलहाल एकता विहार कॉलोनी निवासी अमरजीत शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।
आरोपियों ने नशे की लत के चलते चुराए मोबाइल
अमरजीत ने शिकायत में बताया था कि वह एकता विहार कॉलोनी में पिंकी हैण्ङलूम फैक्टरी में मैट बनाने का काम करता है। 10 अक्तूबर को फैक्टरी से उसके दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे आरोपी
इंस्पेक्टर नरेंद्र के अनुसार आरोपी चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए शनिवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी दो मोबाइल बरामद कर पूछताछ के बाद रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।