images 6

Jind में खून से लथपथ मिली लाश, चाकूओं से गोदकर दोस्त ने की हत्या, लाश के पास खड़ा मिला आरोपी

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

जींद में एक व्यक्ति ने दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जब परिवार के लोग चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे तो हत्यारे के हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था। वहीं मरने वाला उस वक्त जख्मी हालत में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। यह वारदात जींद में नरवाना ​​​​​क्षेत्र के गांव डूमरखां खुर्द में हुई।

जानकारी अनुसार परिवार के लोगों ने बताया कि डूमरखां खुर्द गांव का 54 वर्षीय शमशेर की परिवार के ही बलवीर से अच्छी दोस्ती थी। दोनों अक्सर इकट्ठे रहते थे। रविवार देर रात शमशेर खाना खाकर बलवीर के घर चला गया। कुछ समय के बाद शमशेर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के लोग बलवीर के घर पहुंचे तो बलवीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शमशेर के हाथ में चाकू था।

चिकित्सकों ने मृत किया घोषित

परिजन शमशेर को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने शमशेर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे प्रवेश ने बताया उसके पिता शमशेर की परिवार के ही रिश्ते में ताऊ लगने वाले बलवीर से गहरी दोस्ती थी। दोनों ज्यादातर इकट्ठे रहते थे। उसका पिता बलवीर के घर गए तो उसने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।