MP Arvind Sharma

Rohtak MP Arvind Sharma ने रागनी के माध्यम से कसा पूर्व CM हुड्डा पर तंज, गुनगुनाते हुए बोलें इसका म्हारा मेल कदे मिले न, म्हारी माचे रोज लड़ाई

बड़ी ख़बर राजनीति रेवाड़ी रोहतक हरियाणा

लोकसभा चुनावों की नजदीकियां बढ़ते ही हरियाणा के जिला रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा चुनाव को लेकर सतर्क हो चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों से संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनका नया रूप देखने को मिला है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान रागनी कलाकार के रूप में स्टेज पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति की लोगों ने काफी सराहना की। इतना ही नहीं, रागनी गाते हुए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रागनी के माध्यम से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर खूब तंज कसते नजर आए। सांसद शर्मा ने पूर्व सीएम हुड्डा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास काम लेकर जाते तो वह खड़ा करके रखते थे। इस दौरान उनकी हुड्डा से कई बार तू-तू, मैं-मैं होती थी। इस बात पर उन्होंने एक कली गुनगुनाते हुए लोगों को सुनाई। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि जब हुड्डा ने उनके काम को नहीं किया और कामों को लेकर तू-तू, मैं-मैं करते तो वह एक लाइन गुनगुनाते थे। उन्होंने रागनी के माध्यम से कहा कि इसका म्हारा मेल कदे मिले ना, म्हारी माचे रोज लड़ाई। किसे भागा आले ने मिला करें इसी-इसी लुगाई….।

सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रही सांसद की वायरल वीडियो

Whatsapp Channel Join

बता दें कि सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रेवाड़ी के श्याम नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान स्टेज पर रागनी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच सांसद शर्मा भी रागनी कलाकारों के साथ मैदान में उतर गए। उन्होंने दर्शकों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अपने साथ बीती घटना का वर्णन रागनी के माध्यम से सुनाया।

उन्होंने मंच पर राग, धुन और संगीतमय लय में पूरी कली को सुनाया। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने की ओर से मंच पर प्रस्तुत की गई रागनी को सभी लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद सांसद की रागनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे सांसद शर्मा वाहवाही बटोरते नजर आ रहे हैं।